सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जून, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बलात्कार - अति लघुकथा

                                 बलात्कार भारत में छह वर्षीय पुत्री ने माँ से पूछा -माँ ये बलात्कार क्या होता है ? माँ ने झिड़कते हुए कहा -' आज के बाद ये शब्द मुंह पर लाई तो जुबान काट दूँगी !'' अगले दिन बहुत ढूंढने पर वो बच्ची लहूलुहान हालत में एक खेत में मिली | माँ दहाड़े मार मार कर कह रही थी -मेरी बेटी का बलात्कार हो गया .

कट्टरता विरोधी - अति लघुकथा

हिन्दू मुस्लिम सौहार्द पर आयोजित एक सभा में उन सज्जन ने बताया कि वो कबीर का बहुत सम्मान करते हैं क्योंकि कबीर ने अपने समय की कट्टर ताकतों को बिना डरे मुंहतोड़ जवाब दिया. तभी उत्साहित मुस्लिम युवक ने उनसे टोपी पहनने की गुजारिश की जिसे उस सज्जन ने ये कहकर नहीं पहना कि मुझे गर्व है कि मैं हिन्दू हूं और मैं मुसलमानी टोपी नहीं पहनता.  डॉ शिखा कौशिक नूतन

धैर्यहीन - अति लघुकथा

धैर्यहीन - अति लघुकथा  तपती धूप में तप रहे जंगल के पेड़ धैर्य न रख पाये और आपस में भिड़ गए. रगड़ से आग लग गयी और सारे पेड़ जल कर राख हो गए. उसी रात तेज मूसलधार बारिश हुई. डॉ शिखा कौशिक नूतन

कर्तव्यपरायणता - अति लघुकथा

कर्तव्यपरायणता - अति लघुकथा  मंत्री जी के निजी सचिव ने उन्हें सूचित किया कि घर से फोन आया था मंत्री जी के पिता जी की हालत नाजुक है. मंत्री जी गंभीर होते हुए बोले - उन्हें छोटा भाई देख लेगा, मेरा इस समय अस्पताल में भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री को देखने जाना ज्यादा जरूरी है... भाई समर्थक नाराज़ हो जायेंगे.  डॉ शिखा कौशिक नूतन

सच्चा हिन्दू - अतिलघु हिंदी कथाएं

'क्या तुम हिन्दू वादी पार्टी को वोट नहीं कर रहे हो ? एक मित्र ने दूसरे से पूछा | दूसरा मित्र  मुस्कुराता हुआ बोला -'' नहीं , मुझे लगता है कि इस पार्टी ने देश में हिंदुत्व की उदारता को कट्टरता में परिणत कर दिया है ? पहला मित्र फुंकारता हुआ बोला - '' जा --जाकर इस्लाम ग्रहण कर ले ---तू सच्चा हिन्दू नहीं है !!! -डॉ शिखा कौशिक 'नूतन'