बलात्कार भारत में छह वर्षीय पुत्री ने माँ से पूछा -माँ ये बलात्कार क्या होता है ? माँ ने झिड़कते हुए कहा -' आज के बाद ये शब्द मुंह पर लाई तो जुबान काट दूँगी !'' अगले दिन बहुत ढूंढने पर वो बच्ची लहूलुहान हालत में एक खेत में मिली | माँ दहाड़े मार मार कर कह रही थी -मेरी बेटी का बलात्कार हो गया .