सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

राखी - अतिलघु हिन्दी कथा

राखी - अतिलघु हिन्दी कथा
मुस्लिम युवा महिला गोद में तीन माह के बच्चे को लिए ठसाठस भरी बस में चढ़ी तो उसकी दुविधामय दृष्टि सीट खोजने लगी. अनेक  युवक व किशोर  ढ़ीठ बने बैठे रहे तभी एक युवक अपनी सीट से  उठा और उससे बैठने का आग्रह किया. उसके हाथ पर राखी बंधी थी.
डॉ शिखा कौशिक नूतन 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिंदगी का नशा - अतिलघु हिन्दी कथा

जिंदगी का नशा - अतिलघु हिन्दी कथा शराबी ड्राइवर की गाड़ी का छोटा सा एक्सीडेंट हो गया जिसमें उसके पैर में चोट आई. एक एम्बुलेंस  में ज्यूं ही उसे बैठाकर उसके चेले सरकारी अस्पताल ले जाने लगे, वो नशेड़ी स्वर में चिल्लाया - गधों देख लेना एम्बुलेंस के ड्राइवर ने कहीं पी ना रक्खी  हो... मरवा न दियो मुझे !!! '-डॉ शिखा कौशिक नूतन

मॉरल हाई - लघुकथा

 इतनी बड़ी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष समेत दर्जनों अधिवक्ताओं से तीखी बहस के बाद जिला जज साहब ने अपना कोट और बैंड गुस्से में उतार कर फेंक दिया और  कोर्ट रूम में ही पुलिस बुलाकर उन पर लाठीचार्ज करा दिया. चारों ओर अफरा-तफरी मच गई. इस घटना के तुरंत बाद  आक्रोशित अधिवक्ताओं ने जिला जज की तानाशाही के विरुद्ध हड़ताल का ऐलान कर दिया तो उधर जजों के आधिकारिक संगठन की भी मीटिंग हुई जिसमें अधिवक्ताओं को उनके गुंडागर्दी वाले व्यवहार हेतु क्षमा मांगने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही इस पर भी चिंता जताई कि ऐसी घटनाओं से जजों का मॉरल डाउन होता है। जब यह सूचना पुलिस लाठीचार्ज में घायल अस्पताल में भर्ती अधिवक्ताओं के संज्ञान में आई तो एक युवा अधिवक्ता व्यंग्यात्मक मुस्कान के साथ बोला - '' एक बार जज साहब पर लाठीचार्ज करा के देख लीजिए शायद मॉरल हाई हो जाये। ' Do not copy  -डॉ शिखा कौशिक नूतन 

सच्चा हिन्दू - अतिलघु हिंदी कथाएं

'क्या तुम हिन्दू वादी पार्टी को वोट नहीं कर रहे हो ? एक मित्र ने दूसरे से पूछा | दूसरा मित्र  मुस्कुराता हुआ बोला -'' नहीं , मुझे लगता है कि इस पार्टी ने देश में हिंदुत्व की उदारता को कट्टरता में परिणत कर दिया है ? पहला मित्र फुंकारता हुआ बोला - '' जा --जाकर इस्लाम ग्रहण कर ले ---तू सच्चा हिन्दू नहीं है !!! -डॉ शिखा कौशिक 'नूतन'